बढ़ी पटवार भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी, चलाने की बजाय रेलवे ने रद्द की 14 ट्रेनें, 12 का बदला रूट

By: Ankur Fri, 22 Oct 2021 11:43:54

बढ़ी पटवार भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी, चलाने की बजाय रेलवे ने रद्द की 14 ट्रेनें, 12 का बदला रूट

राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को पटवार भर्ती परीक्षा आयोजित होनी हैं जिसमें करीब 17 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे और इसके लिए वे एक जगह से दूसरी जगह परिवहन करेंगे। लेकिन परीक्षा की चिंता के बीच अब रेलवे की वजह से भी परेशानी बढ़ गई क्योंकि अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने की बजाय रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी जबकि 12 का ट्रेन का रूट बदला गया हैं।

दरअसल जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा सेक्शन के बीच ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। डेगाना-बोरावड़ स्टेशनों के बीच 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर मेगा ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में जयपुर से फुलेरा होते हुए जोधपुर जाने वाली 10 ट्रेनों का संचालन पूर्ण रद्द, 4 ट्रेनों को आंशिक रद्द और 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्य को परीक्षाओं का टाइम टेबल देखकर बाद में भी प्लान किया जा सकता था।

कोटा-जयपुर के बीच एग्जाम स्पेशल

जयपुर, रेलवे द्वारा पटवारी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु कोटा-जयपुर-कोटा (2 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन 09819 कोटा-जयपुर परीक्षा स्पेशल 23 और 24 अक्टूबर को कोटा से शाम 7:45 बजे रवाना होकर रात 11:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09820 जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल 24 और 25 अक्टूबर को जयपुर से देर रात 12:30 बजे रवाना होकर सुबह 6:10 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन लाखेरी, इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई व दुर्गापुरा स्टेशनों पर रूकेगी।

ये भी पढ़े :

# केंद्र की तरह गहलोत सरकार ने भी दिया दिवाली तोहफा, पेंशनर्स को DA तो कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

# पानीपत में दो मंजिला कारपेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आए आसपास के करीब 50 मकान

# KMP एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, कार को ट्रक ने भारी टक्कर; 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

# T20 WC : स्कॉटलैंड सुपर-12 में पहुंचा, कोहली के बर्थडे पर..., शाकिब अल हसन ने किया यह कमाल

# महामारी आई तो सवाल उठे कि भारत कैसे लड़ेगा, वैक्सीन के 100 करोड़ डोज इसका जवाब, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले PM मोदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com